डॉ. कुमार विश्वास के कार्यक्रम 'अपने-अपने राम' की तैयारियां जोरों पर,पहले दिन राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

डॉ. कुमार विश्वास के कार्यक्रम 'अपने-अपने राम' की तैयारियां जोरों पर,पहले दिन राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद

 


गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर के बहुप्रतीक्षित विश्व प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास के कार्यक्रम अपने-अपने राम की तैयारी गुवाहाटी गौशाला के वृन्दावन गार्डन में जोरों से चल रही है। कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम के पंडाल को भव्य रूप से सजाया जा रहा है जिसकी तैयारिया गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले से ही पंडाल पूजा के साथ ही शुरू हो गयी थी, जो अब अंतिम चरण में चल रही है। 

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह एक प्रेरक कार्यक्रम है। तीन दिनो के इस में कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता डॉ. कुमार विश्वास श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आज के कलयुगी युग में हम कैसे खुद को एक बेहतर इंसान बना सकते हैं, इस पर राम कथा को अपने चिर-परिचित अंदाज में परिभाषित करेंगे । 


इस कार्यक्रम को लेकर ना सिर्फ आम जनता में उत्साह है बल्कि प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाब चंद जी कटारिया, मुख्यमंत्री डॉ. हेमन्त विस्सा शर्मा और विश्व हिंदू के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक सिंघल भी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है और तीनों ही हस्तियां कार्यक्रम के पहले ही दिन डॉ. विश्वास को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगी। 


कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास की व्यवस्था की गई है जिन्हे प्लैटिनम, डायमंड, गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी में विभाजित किया गया है और यह शहर के विभिन्न स्थानों पर कैटेगरी कई हिसाब से अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हैं। जानकारी मिली है कि पिछले कुछ दिनों से लोगों में पास पाने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, जो दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज भी कार्यक्रम स्थल पर पास पाने के लिए लोगों की काफी आवाजाही देखी गई। आयोजकों की ओर से बताया गया कि ज्यादातर पास जारी कर दिए गए हैं, अब कुछ ही पास बचे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें