गोरेस्वर। बक्सा जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज एक सभा आयोजित की गई,जिसमे बक्सा व नवगठित तामूलपुर जिले के मान्यताप्राप्त पत्रकारों को असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा द्वारा नतुन डिनर आलप नामक कार्यक्रम के तहत उपहार प्रदान किया गया।गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री द्वारा सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त पत्रकारों को उपहार प्रदान किया जा रहा हैं।उसी क्रम आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित सभा मे जिला उपायुक्त कृष्णा बरुवा की अध्यक्षता में आयोजित सभा मे असम सरकार के कैबिनेट मंत्री उर्खाओ गौरा बर्ह्म के साथ बीटीआर के स्पीकर कातीराम बोरो,कार्यकारी सदस्य राकेश ब्रह्म के साथ ही बीटीआर के कई सदस्य की उपस्थिति में बक्सा जिले व नवगठित तामूलपुर जिले के मान्यताप्राप्त पत्रकारों को उपहार प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें