मायुंम बरपेटा रोड शाखा द्वारा इंटर कॉलेज वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुंम बरपेटा रोड शाखा द्वारा इंटर कॉलेज वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

 


बरपेटा रोड. डॉ भगवती प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वोत्तर प्रदेसीया मारवाड़ी युवा मंच मंडल जी के सानिध्य में मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा द्वारा सुबह १०: ३० बजे से हाउली में स्तिथ बी एच कॉलेज के सेमिनार हाल में आयोजित किया गया।


शाखा के उपाध्यक्ष हरीश चाचान के देख रेख में उक्त कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सह सचिव अमित अग्रवाल ने किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित से किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि के रूप में बी एच कॉलेज के वाणिज्य विभाग के प्रमुख शिक्षा प्रोफेसर प्रवीण महेश्वरी थे। प्रतियोगिता के मुख्य वक्ता के रूप में बी एच कॉलेज के अंग्रजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ: सुलतान अली अहमद थे। प्रतियोगिता के सम्मानित निर्णायक स्थानीय जीएलसी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ: ज्योति प्रसाद विश्वास और बरनगर कॉलेज से जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर जानमोनी बोरा थे।


कार्यक्रम में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच मंडल जी के प्रांतिय उपाध्यक्ष बिनीत हरलालका , प्रतियोगिता के मंडल समन्वयक चेतन धीरासरिया उपास्थित थे। कार्यक्रम की विशेषता मुख्य न्यायधीश जस्टिस डॉ भगवती प्रसाद सराफ की संक्षिप्त जीवनी शाखा कोषाध्यक्ष नंदीता सराफ द्वारा पढा गया। कार्यक्रम में सह सचिव स्वेता बांठिया, कार्यक्रम संयोजक मयंक अग्रवाल, दीपक सिमलिया एंव अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


मु्ख्य न्यायधीश डॉ बी पी सराफ मेमोरियल इंटर कॉलेज वाद विवाद प्रतियोगिता में लगभग १५ छात्र प्रतिभागी ने हिस्सा लिया। श्रेष्ठ तीन प्रथिभागीयों को फाइनल में ७ फरवरी को गुवाहाटी कामर्स कॉलेज में प्रदर्शन करना का मोका मिलेगा। जहां वह अन्य प्रतिभागियों के संग श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ का सफर तय करेंगे। कार्यक्रम का समापन शाखा सह सचिव अमित अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें