तेममं ने कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तेममं ने कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया


गुवाहाटी। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशन मे, तेरापंथ महिला मंडल गुवाहाटी द्वारा अध्यक्षा अमराव देवी बोथरा की अध्यक्षता में स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के तहत विश्व कैंसर दिवस के अवसर स्थानीय बी बरुवा कैंसर इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में एक कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया।


कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया व मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। अध्यक्षा अमराव देवी बोथरा ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया व कार्यशाला पर प्रकाश डाला। वह इस अवसर पर नव मनोनीत महासभा के ट्रस्टी प्रताप कोचर व कार्य समिति सदस्य स्थानीय सभा अध्यक्ष बजरंग सुराणा का मंडल की बहनों द्वारा फूलाम गमछा से समान किया गया। कार्यशाला में उपस्थित डॉक्टर श्रवण मिश्रा भगवती प्रभारी पिवेटिव ऑंकोलॉजी विभाग, काउंसलर भवानी हजारिका व दशना भुरा उपस्थित थे। डॉक्टर ने महिलाओं को विशेष रूप में होने वाले 3 कैंसर सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। नियमित जांच करवाने की सलाह दी। इन कैंसर के लक्षण को बताया। 


धुम्रपान, शराब पीना,तंबाकू,ड्रग्स लेना,सुपारी खाना इन सब से बढ़ते कैंसर की जानकारी दी। अपने दैनिक जीवन शैली में खान पान में क्या खाना चाहिए यह बताया ओर स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्रेरणा दी। डॉक्टर ने महिलाओ के जिज्ञासा का समाधान किया। इस कार्यशाला में सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। कुशल संचालन सुशीला मालू व पूजा महणोत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री ममता दुगड ने किया। इस आशय की जानकारी प्रचार प्रचार मंत्री विनीता सुराणा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें