श्री श्याम भक्तों द्वारा 24 फरवरी, शनिवार को श्री श्याम बाबा का महोत्सव मोरबी ट्रेडर्स, गड़चूक (गुवाहाटी) में मनाया जायेगा। बाबा के परम भक्त एवं पुजारी श्री हरीश शर्मा, दिल्ली के सान्निध्य में बाबा के शीष का आगमन होगा। श्री इन्द्र सिंह चौहान, निज मंदिर पुजारी, खाटू धाम का पावन सान्निध्य इस महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्राप्त होगा। महोत्सव के उपलक्ष्य पर "एक शाम श्याम के नाम" भजन संध्या सांय 5:15 बजे प्रारंभ होगी। भजन संध्या में आमंत्रित कलाकारों गुवाहाटी के जरनैल सिंह सोहेल, उज्जवल मोर, जगदीश महतो तथा कोलकाता के प्रकाश मिश्रा द्वारा भक्ति गीतों प्रस्तुति दी जायेगी। इस महोत्सव में बाबा की दिव्य ज्योत प्रजवल्लन के साथ साथ छप्पन भोग तथा श्याम रसोई का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भक्तों के बीच इत्र वर्षा और फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस अवसर पर बाबा के भव्य दरबार को मनमोहन रूप से सजाया जा रहा है। आयोजक समिति इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा भक्त गणों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने आह्वान कर रहे हैं।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें