गुवाहाटी। सरस्वती पूजा आयोजन में हर साल अपनी प्रदर्शनी को लेकर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहने वाला छत्रीबाडी स्थित अजीतसरिया छात्र निवास में इस वर्ष भी दो आकषर्णीय थीम पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। छात्रों ने विधि पूर्वक सरस्वती पूजा, हवन एवं आरती की। इस अवसर पर पूजा व्यवस्था समिति के प्रमुख ओम जैन और गौरव माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष प्रथम तल्ले एवं द्वितीय तल्ले में दो अलग-अलग थीम की प्रदर्शनी लगाई गई है। नीचे के तल्ले में आज वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए बड़े आकार में दिल का चिन्ह बनाया गया एवं राधा कृष्ण और सीता राम के प्रेम को दर्शाया गया। जबकि ऊपर के तल्ले में भारत के पांच आश्चर्य जनक विषयों को विस्तृत रूप से दर्शाया गया। जिनमें कैलाश पर्वत, दक्षिण भारत का पद्मनाभ मंदिर, केदारनाथ मंदिर, कुलधरा गांव, और जगन्नाथ पुरी मंदिर के कई आश्चर्य जनक तत्वों को दर्शाया गया। जिसे श्रद्धालुओं ने देख कर काफी सराहना की। छात्र निवास की प्रदर्शनी आगंतुओं के बीच में आकर्षण का केंद्र बनी रही।इस अवसर पर अजीजसरीया छात्र निवास के हॉस्टल इंचार्ज निखिल अग्रवाल, अधीक्षक अजय अग्रवाल, पूजा समिति के सह व्यवस्थापक निखिल सरावगी के अलावा सभी छात्रों ने अपना सहयोग दिया।
!->
अजीतसरिया छात्र निवास के छात्रों ने अनूठे अंदाज़ में मनाई सरस्वती पूजा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें