गुवाहाटी। श्री गौहाटी गौशाला की पुण्य भूमि पर पहली बार पधारे विश्व विख्यात कवि तथा प्रखर वक्ता डॉ. कुमार विश्वास ने शुक्रवार को तुला दान किया। इससे पूर्व कुमार विश्वास ने पंडित नंद किशोर जाजड़ा के नेतृत्व में अन्य विद्वान पंडितों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच गौ पूजन कर गौ माता की आरती भी की।
इस मौके पर श्री गौहाटी गौशाला के ट्रस्टी इन चार्ज अशोक धानुका, कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका, मंत्री प्रदीप भुवालका ने गौशाला की ओर से डॉ. कुमार विश्वास का अभिनंदन दुपट्टा व स्मारिका भेंट कर किया।
इस दौरान श्री धानुका ने डॉ. कुमार विश्वास को श्री गौहाटी गौशाला में पिछले 107 वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों द्वारा की जा रही गौ सेवा की संक्षिप्त जानकारी दी। श्री गौहाटी गौशाला में 107 वर्षों से की जा रही गौ सेवा को देख अभिभूत हुए। उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें