गुवाहाटी. राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को असम में पहली बार गुवाहाटी के पांजाबाडी स्थित श्रीमंत शंकर देव कला क्षेत्र में राजस्थान दिवस मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिसमें गुवाहाटी नगर के अलावा असम के विभिन्न शहरों और गांव से मारवाड़ी प्रतिनिधि पहुंचेगे। असम राज भवन के आयुक्त और राज्यपाल के सचिव एस एस मीनाक्षी सुंदरम (आईएएस) ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार राजभवन के सौजन्य से विभिन्न प्रांतो के स्थापना दिवस मनाए जाएंगे। जिसमें उस प्रांत के स्थानीय बासिंदो को आमंत्रित करके उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा। इसी कड़ी मे 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। जिसकी व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारू रूप से संभालने के लिए मारवाड़ी समाज की प्रतिनिधि संस्था पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन और पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप गई है। समाज की इन दोनों प्रतिनिधि संस्थाओं ने उक्त जिम्मेदारी मिलते ही खुशी जाहिर करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। दोनों प्रतिनिधि संस्थाओं ने समाज के सदस्यों को लेकर कई सभाएं आयोजित करने के पश्चात व्यापक रूप से तैयारी को पूर्ण कर लिया है। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी। राजस्थान दिवस के अवसर पर मारवाड़ी समाज के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा संबोधन भी दिया जाएगा एवं समाज के कुछ स्वनाम धन्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत से किया जाएगा। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा और पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने स्थापना दिवस कार्यक्रम पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय असम में सदियों से प्रवास कर यहां की संस्कृति, भाषा, साहित्य में रच बस कर असम की उन्नति के लिए योगदान देने वाले असमिया मरवाडीयों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कार्यक्रम में एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जबकि अनुमान लगाया जा रहा है कि गुवाहाटी के बाहरी शहर, गांव से काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में आएंगे। गुवाहाटी के लोगों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों से निःशुल्क बस की व्यवस्था की गई है। जो फैंसी बाजार में महावीर स्थल, कुमारपाडा पांचाली, भरलुमुख फूल बागान, शांतिपुर बस स्टैंड, रेहाबाड़ी हैप्पी चाइल्ड स्कूल, दिसपुर गणेशगुड़ी कल्याण भवन, गांधी बस्ती शुभम एलिट और शुभम बिल्डवेल से शाम 4:00 बजे बस रवाना होगी एवं कार्यक्रम के पश्चात वापस वही पर जाकर रुकेगी। कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों के लिए राजस्थानी खान-पान की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम में स्थानीय मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। जिसमे तेरापंथ सभा, महेश्वरी सभा, दिगंबर जैन समाज के अलावा अन्य सभी समाज के घटकों का पूर्ण योगदान रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी इन संस्थाओं की भागीदारी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार शहनाज फौंगा द्वारा राजस्थानी संस्कृति से जुड़े हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
!->
Home
Unlabelled
असम में राजस्थान दिवस मनाने की तैयारी पूरी हुई
असम में राजस्थान दिवस मनाने की तैयारी पूरी हुई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें