लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा समेत सभी दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। इस दौरान हरियाणा से नई खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत पूरे मंत्रिमंडल ने आज सामूहिक इस्तीफ दे दिया है। दरअसल हरियाणा की भाजपा सरकार ने जननायक पार्टी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया है और पार्टी अपने दम पर अकेले ही सरकार बनाने जा रही है। इसके चलते ही ये पूरा 'खेल' किया गया है।
मनोहर लाल खट्टर को करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने को लेकर तैयारी चल रही है। वहीं खट्टर के राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद एक बजे नई सरकार शपथ भी ग्रहण कर लेगी। नए मुख्यमंत्री को लेकर नायब सैनी या संजय भाटिया के नाम पर चर्चा चल रही है। बैठक में इसकी घोषणा हो जाएगी।
ऐसे में जननायक पार्टी को मंत्रिमंडल से पूरी तरह बाहर कर दिया जाएगा। वहीं नए मंत्रिमंडल गठन के बाद मंत्रि मंडल की घोषणा के लिए अर्जुन मुंडा और तरुण चुग पर्यवेक्षक तौर पर रहेंगे। बैठक में नए सीएम का ऐलान भी किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा फुलफ्लैश खेलना चाह रही है। ऐसे में जन नायक पार्टी को अलग करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। ऐसे में सीएम खट्टर और मंत्रि मंडल के इस्तीफा देने के बाद फिर से मंत्रिमंडल का गठन होगा। एक बजे नए मंत्रि मंडल की घोषणा भी होगी। नई मंत्रि मंडल में जेजेपी को शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे में साफ है कि अब भाजपा और जेजेपी का गठबंधन को हरियाणा में खत्म कर पूरी तौर से अपनी सरकार रखेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें