दूरसंचार विभाग असम ने योग दिवस पर शिविर लगाया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

दूरसंचार विभाग असम ने योग दिवस पर शिविर लगाया

 


गुवाहाटी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पान बाजार स्थित बीएसएनएल भवन में प्रातः योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसएनएल की मुख्य महाप्रबंधक रूपा पाॅल चौधरी,असम एलएसए दूरसंचार विभाग के एडिशनल जीटी रणवीर सिंह, हेड सीसीए लोपामुद्रा मोहंती, कृष्णा कांता हांडिक ओपन यूनिवर्सिटी से योग प्रशिक्षक गनंदा बर्मन ने योग अभ्यास कराया। जिसमें प्राणायाम, विभिन्न तरह के आसन आदि को प्रत्यक्ष रूप से करवारकर अभ्यर्थियों को योग के ज्ञान कराया। उक्त जानकारी दूरसंचार विभाग असम के जनसंपर्क अधिकारी सौरव बूढ़ागौंहाई ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें