क्या भगवान जगन्नाथ ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान? 48 साल पुरानी मदद का मिला इनाम - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

क्या भगवान जगन्नाथ ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान? 48 साल पुरानी मदद का मिला इनाम

 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की गई। हालांकि, इस जानलेवा हमले में उनकी जान बच गई। चलाई गई गोलियों में से एक उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। यह हमला तब हुआ जब वह पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच सोशल मीडिया यूजर मैट वालेस ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें गोली ट्रंप से कुछ इंच दूर दिखाई दे रही है। वालेस ने कहा कि अगर ट्रंप ने ठीक उसी समय अपना सिर नहीं घुमाया होता, तो वह अभी मर गए होते। उन्होंने इसे दैवीय कृपा बताया। इस पर कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने वालेस से सहमति जताते हुए कहा: "हां, निश्चित रूप से यह एक दैवीय कृपा है।"


कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास एक घटना के बारें में जिक्र करते हुए बताया कि आज से ठीक 48 साल पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव को बचाया था। आज, जब दुनिया फिर से जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव मना रही है। ट्रंप पर हमला किया गया और जगन्नाथ ने उन्हें बचाकर एहसान का बदला चुकाया।" जुलाई 1976 में ट्रंप ने रथों के निर्माण के लिए अपना ट्रेन यार्ड फ्री में देकर करके इस्कॉन भक्तों को रथयात्रा आयोजित करने में मदद की थी। पुजारी ने रियल एस्टेट दिग्गज द्वारा किए गए एहसान के बारे में जानकारी दी।


राधारमण दास कहा कि आज, जब दुनिया 9 दिवसीय जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव मना रही है।उन पर यह भयानक हमला और उनका बाल-बाल बचना, जगन्नाथ के हस्तक्षेप को दर्शाता है।"कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने कहा कि ब्रह्मांड के भगवान महाप्रभु जगन्नाथ की पहली रथ यात्रा 1976 में NYC की सड़कों पर संयुक्त राज्य अमेरिका में तत्कालीन 30 वर्षीय उभरते रियल-एस्टेट टायकून - डोनाल्ड ट्रंप की सहायता से शुरू हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें