गुवाहाटी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रेडीमेड गारमेंट्स डीलर्स एसोसिएशन ने फैंसी बाजार के एस एस रोड में कई कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस का पालन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा गुवाहाटी जिला के अध्यक्ष तरुण दास ने झंडोत्तोलन करके भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर उनके साथ 17 नंबर वार्ड की पार्षद स्निग्धा बरुवा मजूमदार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय प्रचारक कृष्णकांत गोयंका, ऑल असम ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव प्रांतोष राय, रेडीमेड गारमेंट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत राॅय,सचिव श्याम खेमका भी उपस्थित थे। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता करवा कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत नृत्य का आयोजन भी किया गया। इससे पहले 14 अगस्त को मारवाड़ी हॉस्पिटल के सौजन्य से रक्तदान शिविर लगाकर 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के सचिव श्याम खेमका, कोषाध्यक्ष सुभाष डे के अलावा समीन खान, बिप्लव शाहा, अरुण दे,रंजीत राॅय, दिलीप मजूमदार, काजल दे, असीम राॅय, उत्तम शाहा ने सक्रिय सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें