गुवाहाटी। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा धारापुर स्थित आचार्य तुलसी महा श्रमण रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा तथा कामाख्या शाखा के आतिथ्य में प्रथम बार महिला ऊर्जा सम्मेलन "ओजस्विता" का आयोजन धारापुर मे किया जा रहा है। यह आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान के नेतृत्व में हो रहा है और इसकी स्वागत अध्यक्षा संतोष शर्मा, स्वागत मंत्री मंजू भंसाली एवम संयोजिका बबिता मित्तल है।
ओजस्विता कार्यक्रम में महिलाओं की ऊर्जा को और अधिक बल देने के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए गए हैं। महिलाओं का व्यापार में योगदान कार्यक्रम होम मिनिस्टर से फाइनेंस मिनिस्टर, महिलाओं का परिवार में योगदान कार्यक्रम कुटुंब प्रबोधन, महिलाओं का खेल जगत में योगदान, महिलाओं का राष्ट्र की उन्नति में योगदान के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम में पारंपरिक तीज का कार्यक्रम है, सोलह श्रृंगार की प्रतियोगिता है, सांस्कृतिक कार्यक्रम है, पुरस्कार वितरण समारोह है।
मारवाड़ी युवा मंच एक अखिल भारतीय संगठन है जिसकी भारत वर्ष में 800 से अधिक शाखाएं हैं। पूर्वोत्तर में 106 शाखा और 10000 से अधिक सदस्य है। मारवाड़ी युवा मंच गैर सरकारी संस्था गई जिसका मूल उद्देश्य युवाओं का हर दिशा में विकाश कर उन्हे समाज और राष्ट्र के उत्थान में नियोजित करना। सेवा के क्षेत्र में मंच का कार्य अग्रणी हैं। देश में सबसे ज्यादा रक्तदान मंच के सदस्य करते हैं, सबसे ज्यादा रुग्ण वाहिनी, शव वाहिनी, ऑक्सीजन सिलेंडर मंच के पास है। कैलिपर कैंप एवम आर्टिफिशियल लिंब की सेवा प्रदान करने में भी मंच एक अग्रणी संस्था है।
ओजस्विता कार्यक्रम में छतीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका एवम आर एस एस की राष्ट्रीय प्रमुख शांता कुमारी के साथ अन्य जो प्रमुख हस्ती आ रही हैं उनमें कैप्टन मीरा दवे (सूरत) कारगिल युद्ध में जिन्होंने अपनी वीरता का परिचय दिया। अनामिका अंबर (लखनऊ) प्रसिद्ध कवि, शर्मिला गोएंका (मुंबई)टेलीविजन स्टार, नंदिता गारलोसा (असम की कैबिनेट मंत्री), जमुना बोरो राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी, तृप्ति काबरा (फाइनेंस मोटीवेटर), रश्मि पृथनी असम सरकार की पदाधिकारी, रीना केडिया, रायपुर राष्ट्रीय संयोजिका, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच , शांता शर्मा मास्टर शेफ की उप विजेता उपस्थित रहेंगे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें