निखिल कुमार मुन्दडा
होजाई। होजाई जिले के लंका स्थित ओमप्रकाश प्रमिलादेवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर साल की भांति इस बार भी भव्य सम्मान समारोह का आयोजन सितंबर 21 को किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम स्थानीय लंकेश्वरी नाट्य मंदिर के सभागार में आयोजित होगा। हमारे संवाददाता को विशेष जानकारी देते हुए न्यास के न्यासी रोहित अगरवाला ने बताया कि 2016 से उक्त कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं और उसी कड़ी में इस बार भी यह कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें जिले में दसवीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान व विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया उक्त कार्यक्रम में जाने-माने खिलाड़ी शिवा थापा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही उद्योगपति अनुपम डेका, होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष, लमडिंग के विधायक शिबू मिश्रा, आईजीपी देबज्योति मुखर्जी, जिला आयुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक सहित कई गण्यमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जिला वासियों से अनुरोध किया है उक्त कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें