विप्र फाउंडेशन पूर्वोत्तर जोन 8 के नए नेतृत्व ने संभाली कमान, समाज में जागरूकता लाने का संकल्प - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विप्र फाउंडेशन पूर्वोत्तर जोन 8 के नए नेतृत्व ने संभाली कमान, समाज में जागरूकता लाने का संकल्प

 


गुवाहाटी में परशुराम सेवा सदन में हुआ शपथ ग्रहण, मुख्य अतिथि डॉ. सुनील शर्मा ने बच्चों में संस्कार और परंपराओं को बनाए रखने पर दिया जोर।


गुवाहाटी. विप्र फाउंडेशन पूर्वोत्तर जोन आठ का शपथ ग्रहण समारोह छत्रीबाड़ी स्थित परशुराम सेवा सदन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी और महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी ने भी शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान परशुराम के चित्र के आगे मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. सुनील शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ठ अतिथि शिव भगवान शर्मा, रामस्वरूप जोशी, चंद्र प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मंजूलता शर्मा और राजकुमार शर्मा उपस्थित थे।विप्र फाउंडेशन पूर्वोत्तर के सचिव दिनेश पारीक ने स्वागत भाषण देते हुए विप्र फाउंडेशन के गठन के बारे में बताया।मुख्य अतिथी सहित मंचासीन अतिथियों एवं मुख्य अतिथि की धर्मपत्नी विनीता शर्मा का असमिया परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने आप को बदलना पड़ेगा। बदलते परिवेश में समाज उसमें अपने आप को ढाल नहीं पा रहा है। आज बच्चे पढ़ लिखकर अपने समाज में शादी विवाह नहीं करते हैं। इसलिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा। समाज के बच्चों को संस्कारित करना होगा। ताकि वे अपने समाज की परंपराओं को भूले नही। इसी उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन का जन्म हुआ था। उसके पश्चात विप्र फाउंडेशन पूर्वोत्तर जोन आठ की प्रांतीय अध्यक्षा मंजूलता शर्मा, महामंत्री राहुल शर्मा, संगठन मंत्री अमित पारीक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राकेश भातरा, उपाध्यक्ष रमेश पारीक, नंदकिशोर पारीक, भेरूलाल शर्मा, दिलीप शर्मा, हीरालाल काछवाल, सचिव प्रतीक मिश्र, रमेश परीक, आकाश शर्मा, दयाराम गुर्जर गोड के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील शर्मा ने पद की शपथ दिलाई। विप्र फाऊंडेशन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शिवकुमार पारीक, सचिव प्रभात शर्मा, संगठन मंत्री रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष पुखराज राजपुरोहित, ललित शर्मा मटोलिया, राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा के अलावा सचिव और कार्यकारीणी सदस्यों को भी मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाई। गुवाहाटी शाखा की महिला प्रकोष्ठ के लिए अध्यक्ष अनुसूया शर्मा, सचिव रजनी गौड, संगठन मंत्री निशा पारीक, कोषाध्यक्ष जया पारिक, उपाध्यक्ष सुषमा सोती, अंजू तिवारी के अलावा सचिव और कार्यकारीणी सदस्यों को अरुण शर्मा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर बुजुर्ग मातृशक्ति से आशीर्वाद ग्रहण करने के उद्देश्य से उन्हें शाॅल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष, शाखा अध्यक्ष और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन की लॉटरी और सदस्यता विस्तार स्कीम का विमोचन भी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद परीक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन निर्वाचित संगठन मंत्री अमित पारीक ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें