गुवाहाटी। पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद गुवाहाटी का दो दिवसीय महर्षि दधीचि जन्मोत्सव कार्यक्रम छत्रीबाडी स्थित परशुराम सेवा सदन में आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम दिवस के प्रथम चरण में गौहाटी गौशाला में दाधीच महिला शक्ति द्वारा गौ माता की पूजन व सवामणी की गई। मुख्य यजमान के रूप में राजेश गोठेचा व धर्मपत्नी सोनू गोठेचा ने गौशाला हनुमान मंदिर में कलश पूजन करने के पश्चात दाधीच महिला शक्ति की 101 से भी अधिक महिलाओं ने लाल चुनडी की साड़ी पहन कर कलश यात्रा निकाली। जो गौशाला से एसजे रोड, केसी चौधरी रोड होते हुए परशुराम सेवा सदन में समापन हुई। प्रथम दिवस के द्वितीय चरण में मंगल पाठ वाचक पियूष दाधीच व दिनेश ओझा द्वारा कुलदेवी मां दधिमती माता का संगीतमय मंगल पाठ वाचन किया गया। इसी दिन तीसरे चरण में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम संयोजक रतन रिणवा में बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन रुद्राभिषेक व महा आरती के पश्चात उपलब्धि प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नये सत्र के लिये नए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यो का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रामोवतार रतावा, मंत्री राजेश गोठेचा, कोषाध्यक्ष मुकेश जाजोदिया ने सभी समाज बंधुओ का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें