मारवाड़ी सम्मेलन एंवम साहित्य सभा बरपेटा रोड ने मनायी जी एल अगरवाला की जन्म तिथि - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन एंवम साहित्य सभा बरपेटा रोड ने मनायी जी एल अगरवाला की जन्म तिथि

 


मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड शाखा एंवम असम साहित्य सभा बरपेटा रोड ने संयुक्त रूप मे कार्यक्रम आयोजित कर स्व. जी एल अगरवाला का 83 वां जन्मदिन स्थानीय बरपेटा रोड में स्थित प्रतिमूर्ति के समक्ष द्विप प्रज्ज्वलन, फूल अर्पित करते हुए उनके जन्म दिवस पर उनको श्रद्धांजलि प्रधान की। उपस्थित सदस्यो में मारवाड़ी सम्मेलन के सलाहकार शिवरतन राठी, श्रीधर शर्मा, अशोक चूड़ीवाल मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष मनोज बैद,सचिव प्रमोद अगरवाल, साहित्य सभा के अध्यक्ष हितेश दास,रोमेन शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बिनीत हरलालका, सह सचिव सम्पत प्रजापत, लायंस क्लब के अध्यक्ष राजीव महेश्वरी , ओर कई समाज के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने असम के सुसंतान जी एल अगरवाला के विषय मे संबोधन प्रस्तुत किये। साहित्य सभा के अध्यक्ष हितेश दास ने कहा की जी एल अगरवाला ने असम साहित्य सभा के साथ मिलकर जो गौरव पुर्ण कार्य किए वह असम साहित्य जगत के स्वर्णिम इतिहास मे लिखा गया है। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने कहा की यह हमारे लिए गौरव का विषय था की वह हमारे बरपेटा रोड के सुसंतान थे। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बिनीत हरलालका ने कहा कि स्वर्गीय जी. एल अगरवाला असम में एक ऐसा नाम जो मारवाड़ी समाज को ज्योति प्रसाद अगरवाला के पश्चात एक अलग पहचान दिलाई है। ओर असम में असमिया समाज के साथ मारवाड़ी समाज का समन्वय बनाने मे एक महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। मारवाड़ी सम्मेलन के सलाहकार शिवरातन राठी ने कहा की वह एक व्यक्तित्व ही नहीं एक संस्था थे,उनके आदर्श एवं विचार आज भी असम के समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रासंगिक हैं।उन्होंने असमिया एवं मारवाड़ी संस्कृति को जोड़ने में समन्वय सेतू का काम किया।हमें उनके आदर्शों का अनुशरण करना चाहिए।इस संदर्भ में उपरोक्त जानकारी शाखा सदस्य लक्ष्मीकांत माहेश्वरी द्वारा प्रेषित की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें