ज्योति खाखोलिया
डिब्रूगढ़। डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब ने डीपीसी अध्यक्ष मानस ज्योति दत्ता के बेटे ग्रिचंत मानस दत्ता को जेईई परीक्षा पास करने और कानपुर आईआईटी से संबद्ध संस्थान में प्रवेश मिलने पर सम्मानित किया। साथ ही डीपीसी कार्यकारी सदस्य संजीब बिस्वास की बेटी ईशा बिस्वास को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय की बीए एलएलबी अंतिम परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर मंगलवार 10 सितंबर को उनके निवास पर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में डीपीसी कार्यवाहक जीएस ज्योतिष पातिर, पूर्व जीएस अनिल पोद्दार, कोषाध्यक्ष पोरेश आइंद, जावेद हुसैन, अविक चोकरबॉर्टी, ज्योति खाखोलिया और अरिंदराम गोगोई शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें