PM मोदी के घर आया 'नन्हा मेहमान', गोद में लिए दिखे प्रधानमंत्री - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

PM मोदी के घर आया 'नन्हा मेहमान', गोद में लिए दिखे प्रधानमंत्री

 


प्रधानमंत्री के घर एक नन्हा मेहमान आ गया है। पीएम मोदी उसे गोद में लेकर प्यार-दुलार करते भी नजर आ रहे हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इस नन्हें मेहमान की फोटो वीडियो भी सामने आई है। क्या हुआ, सोच पड़ गए न! दरअसल पीएम आवास परिसर में गौ माता ने एक बछड़े को जन्म दिया है। बछड़े से पीएम का खास लगाव नजर आ रहा है। पहले भी एक बार प्रधानमंत्री का मोर के साथ वीडियो वायरल हो चुका है जिसकी काफी चर्चा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास परिवार में इस नन्हे मेहमान का स्वागत किया है।  


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पीएम मोदी अपने आवास में एक बछड़े के साथ नजर आ रहे हैं। गौ माता ने पीएम आवास परिसर में ही इसे जन्म दिया है। पीएम घर में बछड़े के साथ खेलते और उसे दुलार करते दिख रहे हैं। पूजा स्थल पर भी वह बछड़े के साथ ही नजर आ रहे हैं। बछड़ा भी उनके साथ काफी घुलामिला दिख रहा है। पीएम उसे गोद लेकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। यहीं उसे कभी सोफे पर साथ बैठाए हुए तो कभी बागीचे में घुमाते भी दिख रहे हैं।


पीएम ने बछड़े का नाम रखा दीपज्योति

प्रधानमंत्रा आवास में जिस बछड़े ने जन्म लिया है उसका नामकरण भी कर दिया गया है। पीएम मोदी ने उसका नाम दीपज्योति रखा है। बछड़े के माथे पर ज्योति का चिह्न है, इसीलिए प्रधानमंत्री उसका ये नाम रखा है। अब यह प्रधानमंत्री आवास परिवार का सदस्य हो गया है।


सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

प्रधानमंत्री का बछड़े काे साथ वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूजर इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ ही 29 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें