गुवाहाटी। गोपाष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने गुवाहाटी गौशाला में उपस्थित होकर गो पूजन की। उन्होंने गाय माता को गुड, रोटी और घास खिलाया तथा गौशाला हनुमान मंदिर में दर्शन कर हनुमान जी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ गौशाला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयंका, ट्रस्ट बोर्ड के चैयरमेन कैलाश लोहिया, प्रभारी सचिव गौतम शर्मा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने समस्त देशवासियों को गोपाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुवाहाटी गौशाला से मेरा बचपन से ही संबंध है। क्योंकि मेरा स्थाई निवास गौशाला के बिल्कुल नजदीक भी है। मैं हर कार्यक्रम एवं धार्मिक अवसर पर गौशाला आते जाते रहता हूं। यह गौशाला अपने आप में एक धार्मिक और आस्था का प्रतीक है। जहां गो संवर्धन एवं संरक्षण किया जाता है। इस अवसर पर राज्यपाल ने गौशाला कार्यालय में गौशाला के पदाधिकारी से चर्चा की। गौशाला की तरफ से ट्रस्ट बोर्ड के इंचार्ज अशोक धानुका ने उन्हें गौशाला का बैज लगा कर सम्मानित किया। अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका ने दुपट्टा, प्रभारी सचिव गौतम शर्मा ने गौशाला का प्रतीक चिन्ह, मेला संयोजक प्रमोद हरलालका (लाला) ने गौशाला की स्मारिका देकर सम्मानित किया। अनिल थर्ड ने अशोक झुंझुनूवाला को दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। सुमित सराफ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गुप्ता को दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें