गुवाहाटी। असम बाल एवं महिला कल्याण सोसायटी, महिला एवं बाल मनोरंजन केंद्र ने बाल दिवस के अवसर पर दोपहर मे रुपनगर स्थित सोसायटी के परिसर में एक समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता कल्याणी निवास की आवासी हिची मरांडी ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उलुबारी हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा छः की छात्रा नेहा कलिता ने भाग लिया। बैठक में बाल दिवस के अवसर पर कल्याणी निवास, शिशु मुक्तगृह, शिशुगृह और आशानीड के बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किये गये। इस अवसर पर शिक्षा वर्ष 2024 में गुवाहाटी विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की उदभिद विज्ञान विभाग में सर्वोच्च नंबर प्राप्त करने पर भावना वैश्य तथा इतिहास विभाग में उपलब्धि प्राप्त करने पर रिमली बोरा को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया।बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल गोयनका, विंटोब अस्पताल के प्रबंधक डॉ. त्रिदीप बरुआ, असम राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी दास, व्यतिक्रम समूह के डॉ. सोमेन भारतिय और श्यामलाल ने भाग लिया। क्रमशः आमंत्रित अतिथियों के रूप में श्यामल भट्टाचार्य, प्रसिद्ध गायिका क्वीन दास उपस्थित थी।
बैठक की शुरुआत कल्याणी निवास के निवासियों की प्रार्थना से हुई। इसके बाद कल्याणी निवास, चिल्ड्रन होम, शिशु ओपन हाउसिंग और आशानीड के बच्चों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत किये। बैठक में परिषद की अध्यक्ष निवेदिता हजारिका और परिषद की सचिव कृष्णा बरुआ उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें