होजाई: असम भाषिक संख्या लघु उन्नयन बोर्ड ने लाभार्थियों के बीच 54 ई-रिक्शा व 328 पानी के फिल्टर व प्रेशर कुकर वितरित किए - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई: असम भाषिक संख्या लघु उन्नयन बोर्ड ने लाभार्थियों के बीच 54 ई-रिक्शा व 328 पानी के फिल्टर व प्रेशर कुकर वितरित किए

 


रमेश मुन्दड़ा

होजाई। असम भाषिक संख्या लघु उन्नयन बोर्ड द्वारा आज होजाई के स्वामी विवेकानंद क़ीडागन में लाभार्थियों के बीच 54 ई-रिक्शा व 328 पानी के फिल्टर व प्रेशर कुकर विस्तृत किए गए। इस अवसर पर एक सभा आयोजित की गई सभा को संबोधित करते हुए होजाई के जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती ने कहा राज्य सरकार असम के लोगों के उन्नति के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उसी के तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें आज लाभार्थियों को ई रिक्शा प्रेशर कुकर वाटर फिल्टर आदि प्रदान किया जा रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वह इन सामानों का सदुपयोग करें। उन्होंने आगे कहा सरकार आपको सुविधा उपलब्ध करवा सकती है किंतु बाकी काम आम जनता को ही करना होगा जनता कैसे इन सुविधाऔ  का लाभ उठाती है वह महत्वपूर्ण है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असम भाषिक संख्या लघु उन्नयन बोर्ड के अध्यक्ष शिलादित्य देव ने सर्वप्रथम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आगे इस कार्यक्रम के उद्देश्य की व्याख्या करते हुए कहा कि जब उन्हें इस बोर्ड का कार्यभार असम के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया तब उन्हें समझ में नहीं आया कि इस बोर्ड का काम क्या है। किंतु जैसे ही उन्होंने इसका पदभार संभाला तब उन्हें पता चला कि इसमें आम जनता की सेवा करने के कई अवसर उपलब्ध हैं और उसी के परिणाम स्वरुप वह निरंतर उन्नयन मूलक कार्य करते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे असम में छह जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम होंगे जिसमें कोकड़ाझाड़, हैलाकांडी, बारक वैली,अप्पर असम, मध्यअसम शामिल है और इस प्रक्रिया में लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही उन्हें यह सुविधा मिल पाई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के उन्नयन मूलक कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस दौरान मंच पर आसीन थे असम भाषिक संख्या लघु उन्नयन बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी सरमन अली अहमद, होजाई पौर सभा की सभानेत्री चतुर्थी रानी विश्वास, असम भाषिक संख्या लघु उन्नयन बोर्ड के अकाउंटेंट मुकीबुर रहमान। वही इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें