गुवाहाटी। गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित आशी अप्सरा में श्री श्याम सेवा समिति द्वारा द्वारा श्री श्याम वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आठगांव गौशाला से पलटन बाजार तक बाबा की विशाल निशान यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाओं में बाबा का निशान लेकर जयकारे के साथ निशान यात्रा निकाली। निशान यात्रा छत्रीबाडी, एटी रोड पलटन बाजार होते हुए आयोजन स्थल पर समापन हुई । इस अवसर पर आयोजन स्थल पर श्याम बाबा का भव्य दरबार फूलों से श्रृंगारित करके सजाया गया। मुख्य पूजा अर्चना के पश्चात बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। जिनसी हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किया। शाम 5 बजे से अमृतमयी भजनों की वर्षा हुई जहां गुरुग्राम के शुभम ठाकरा और हरियाणा के परविंदर पलक के भजनों पर श्याम भक्ति भाव विभव होकर नृत्य करने लगे कार्यक्रम में गुवाहाटी के स्थान कलकारो ने भी बाबा के भजनों से लोगो को खूब रिझाया।इस मौके पर बाबा के महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया।
!->
श्याम सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया श्याम बाबा का वार्षिक महोत्सव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें