ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी
उत्तर लखीमपुर: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उत्तर लखीमपुर ज़िले के पुस्तकालय ऑडिटोरियम में प्रहरि क्लबों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ज़िला समाज कल्याण विभाग की पहल पर ज़िला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में लखीमपुर ज़िले के माननीय उपायुक्त, माननीय पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त (समाज कल्याण विभाग), ज़िला समाज कल्याण अधिकारी, समग्र शिक्षा के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, विद्यालयों के निरीक्षक, डॉ. क्वीन बोरुआ, डॉ. सैमुअल अख्तर बोरबरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्वोत्तर भारत के प्रख्यात व्यक्तित्व श्री दुश्मंत हजारिका ने छात्रों के लिए प्रहरि क्लब की आवश्यकता और उसकी भूमिका पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन प्लबिता दास ने किया और समन्वय की जिम्मेदारी प्रियंका बोरुआ (ज़िला समन्वयक, PMMVY), उपासना पुजारी (LDA), और पोषण अभियान के ज़िला कर्मियों द्वारा निभाई गई।
कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण "नशा मुक्त जीवन" विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता रही, जिसके विजेताओं को कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार प्रदान किए गए।
अंत में, उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने एक साथ नशा के खिलाफ संकल्प लेकर कार्यक्रम का सफल समापन किया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें