लायंस क्लब गुवाहाटी रूट्स की आम सभा संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब गुवाहाटी रूट्स की आम सभा संपन्न


गुवाहाटी। लायंस क्लब गुवाहाटी रूट्स की आम सभा व जिलापाल की औपचारिक निरीक्षण सभा का आयोजन फ़ार्म केयर टेक्नोलॉजी के नारीकोल बाडी गुवाहाटी स्थित सभागार में आयोजित हुई। जिसमे लायंस जिलापाल सीमा गोयंका ,जिला उपाध्यक्ष प्रथम मनोज शभजनका व उपाध्यक्ष द्वितीय राजेश अग्रवाल ,जिला सचिव दिलीप सराफ,जिला कोषाध्यक्ष बिकाश अग्रवाल, आनरेरी कमेटी चेयरमैन पी डी सुधीर चौधरी मल्टिपल के मनोनीत सदस्य व पी डी जी अमर बरुआ व राजकुमार मोर, क्लब के अध्यक्ष संतोष अगरवाल,जिलापाल क्लब निरीक्षण उप समिती के चेयरमैन संजीब चौधरी, जिला सह सचिव तापस साहा, रीजनल चेयरमैन विशाल बेरीवाल उपस्थित थे ।क्लब की नई टीम के मनोनीत अध्यक्ष हनुमान अगरवाल, सचिव अरुण पोद्दार, कोषाध्यक्ष प्रभा मोर व उपाध्यक्ष कंचन अग्रवाल व बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे ।सम्मानित अतिथी महेंद्र मोदी डीन डाउनटाउन यूनिवर्सिटी व उनकी धर्मपत्नी सबिता मोदी भी उपस्थित थी।


जिलापाल सीमा जी गोयंका ने क्लब के कार्यों की समीक्षा की तथा बालिका हाई स्कूल व ज़रीकुची गाँव में किए गये कार्यों की प्रशंसा की। 


क्लब द्वारा नामघर में धार्मिक पुस्तकालय व जैविक खेती के लिए किशनों को प्रोत्साहित करने व जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए भी क्लब की प्रसंशा की । उन्होंने क्लब में कुछ नये सदस्य जोड़ने व इंटरनेशनल रिपोर्ट को अपलोड करने की सलाह दी । उन्होंने अपनी तरफ़ से हर संभव मदद करने की भी पेशकस । गाँव के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का सुझाव भी दिया।


 जिला उपाध्यक्ष मनोज भजनका व राजेश अगरवाल नें भी क्लब के सदस्यों को इसी तरह के अच्छे कार्यो के लिए प्रोत्साहित किया व अपनी तरफ़ से पुस्तकालय व शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप का अनुदान देने की बात कही ।


क्लब की सदस्याओं नें जिलापाल व उप जिलापालों का व सभी कैबिनेट सदस्यों का पौधा दे कर स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान संपन्न हुआ व सभा विसर्जित की गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें