सेंकी अग्रवाल
गोरेस्वर। प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का जन्मदिन गोरेस्वर में भी धूमधाम से तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ आयोजित हुआ। गोरेस्वर हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थानीय नवयुवकों द्वारा द्वितीय वार्षिक गणेश चतुर्थी का तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया गया। प्रथम दिन प्रातः गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के पश्चात हवन व सावामणी का भोग बाबा को अर्पण किया गया। संध्या आरती व केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव मनाने के बाद हावजी व क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई।दूसरे प्रातः आरती के बाद दिन भर पूजा हुई, संध्या गुवाहाटी से आमंत्रित भजन गायक रोहित तोदी व टीम द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें गोरेस्वर हनुमान मंदिर प्रांगण संपूर्ण भक्तिमय हो गया,भजन के बाद सभी ने महाप्रसाद लिया।वही महोत्सव के अंतिम दिन प्रातः आरती के पश्चात मटकी फोड़ का कार्यक्रम हुआ,मटकी फोड़ के बाद गाजे बाजे के साथ बाबा की रंगारंग शोभायात्रा निकली, जो समूचे नगर की परिक्रमा करते यमुना घाट पहुंची जहां बाबा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। महोत्सव को सफल आयोजन करने में नवयुवकों की टोली में शुभम अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल,महावीर मिश्रा,प्रेम अग्रवाल,यश जैन,पारस अग्रवाल,राजू मिश्रा,दिगंबर जैन,तुषार शर्मा आदि की विशेष भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें