गौ माता की पूजा-अर्चना कर कर्मचारियों को गौ सेवा के लिए किया प्रोत्साहित
गुवाहाटी, 23 अगस्त। केंद्रीय पोत परिवहन, बंदरगाह एवं जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शनिवार को औचक मालीगांव श्री गौहाटी गौशाला पहुंचे। गौशाला पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री सोनोवाल ने करीब एक घंटे तक वहां समय बिताया एवं वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। इस दौरान श्री सोनोवाल ने गौ माता की पूजा-अर्चना कर गायों को घास, गुड़, चापड़ इत्यादि खिलाया। उल्लेखनीय है कि आज शनिवार को भादव अमावस्या होने के चलते इस दिन का महत्व काफी बढ़ जाता है। ऐसे में गौ माता की पूजा कर गुड़, घास, चापड़ खिलाने से काफी पूण्य अर्जन होता है।
बगैर पूर्व सूचना के केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का मालीगांव गौशाला औचक पहुंचने पर वहां की देख-रेख कर रहे प्रमोद शर्मा व प्रदीप सिंह ने श्री गौहाटी गौशाला की ओर से केंद्रीय मंत्री का फूलम गमछा भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने गौशाला में कार्यरत कई गौ सेवकों से बात-चीत कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने श्री गौहाटी गौशाला के रख प्राकृतिक सौंदर्य, रखाव, वहां की व्यवस्थाओं तथा समर्पित भाव से की जा रही गौ माता की सेवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए वहां के कर्मचारियों को गौ सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि गौ माता की सेवा से बड़ा कोई पूण्य नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें