सेंकी अग्रवाल
गोरेस्वर। बीटीआर में स्थाई शांति स्थापित करने के लिए हम सभी को असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा का धन्यवाद करना चाहिए। 2020 में डॉ हिमंत विश्व शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने प्रमोद बोरो का साथ देकर उनको बीटीआर का मुखिया बनाया और इलाके में शांति स्थापित करने में कामयाब हुए,इलाके में शांति तो आ गई मगर जितना विकास होना था उतना नहीं हुआ,इसलिए इस बार भाजपा यहां सरकार गठन करके देस के अन्य हिस्सों की तरह विकास की गंगा बहाएगी,जब ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो इलाके का सर्वांगीण विकास करना आसान होगा,पहले हमारे शुक्लाई इलाके में क्या था,गत पांच सालों में हमने यहां सरकार द्वारा ड्राइविंग स्कूल खोली, आईआईटी,कृषि अनुसंधान केंद्र की यहां स्थापना हुई उक्त बाते 28 अगस्त संध्या शुक्लाई शेरफांग मंडल भाजपा के कार्यालय में आयोजित योगदान सभा में हिस्सा लेकर बिटिआर के कार्यकारी सदस्य रणेन्द्र नार्जरी ने कही।शुक्लाई शेरफांग मंडल के अध्यक्ष छत्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित योगदान सभा में 29 नंबर शुक्लाई सेरफांग क्षेत्र के यूपीपीएल,बीपीएफ समेत विभिन्न पार्टी के 100 से अधिक नेता कर्मियों ने भाजपा के नीति आदर्श के चलते भाजपा में शामिल हुए।वही आज की सभा में भाजपा के जिला मंडल स्तर के नेता कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें