गुवाहाटी में लक्ष्मणगढ़ प्रवासियों का मिलन और सम्मान समारोह 16 सितम्बर को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी में लक्ष्मणगढ़ प्रवासियों का मिलन और सम्मान समारोह 16 सितम्बर को

 


गुवाहाटी/लक्ष्मणगढ़। गुवाहाटी स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में 16 सितम्बर को “रंगीलो राजस्थान – प्रवासी मिलन एवं सम्मान समारोह” आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश गोयनका करेंगे और मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता दिनेश जोशी, सीताराम शर्मा और लखदातार ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय सुरोलिया शामिल होंगे। संयोजक संदीप शर्मा नेता ने बताया कि समाजसेवा, व्यापार और संस्कृति क्षेत्र से जुड़े विभूतियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।


इस समारोह में स्व. नानूराम भातरा (कृति ध्वज पुरस्कार), स्व. गिरधारी लाल पारीक (हाथ हुनर अवार्ड), स्व. बेनी प्रसाद रिणवा (सेवा सृजन अवार्ड), स्व. श्याम सुंदर गोयनका (डायमंड अवार्ड) और स्व. निर्मला देवी काबरा (प्रेरणा दूत सम्मान) को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा रामावतार भरतीया, अशोक पंसारी, सीमा गोयनका, रामस्वरूप लखोटिया, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा और पार्षद सौरभ झुनझुनवाला को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।


जानकारी देते हुए संयोजक जतिन सोनी ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य राजस्थान से जुड़े प्रवासियों का आपसी मिलन और भूपेन हजारिका की जन्मशती को समर्पित करना है। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, मुख्य अतिथि का संबोधन, सम्मान समारोह और “रंगीलो राजस्थान” का सांस्कृतिक आयोजन होगा। समापन पर सामूहिक “जीमण गोठ” (गाला डिनर) रखा जाएगा।


लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद (पूर्वोत्तर) के अध्यक्ष श्री विशाल भातरा एवं महामंत्री श्री प्रियंक जालान ने पूरे परिषद की और से लक्ष्मणगढ़ के प्रवासी को आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा मात्र मैं अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम मैं अपनी सहभागिता निभाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें