नई दिल्ली। एनडीए के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन भारत के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं।कुल 769 मत में से 452 मत उन्होंने प्राप्त किया। जबकि बहुमत के लिए 385 मत चाहिए था। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए।
राइज प्लस एक नयी पहल है एक नए तरीके से इस दुनिया को देखने की। हमारा डिजिटल मीडिया www.risepluslive.com हर उस खबर को दिखाने कि कोशिश करेगा जिसका सरोकार आपसे हो। ऑनलाइन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से खबरों को एक नया आयाम मिला है। लोगों का खबर देखने का एवं उसपर अपनी प्रतिक्रया रखने का अंदाज़ बदल चुका है। इस तेज़ी से बदलते समाज में हमारी कोशिश है एक ऐसा खबरों का प्लेटफ़ॉर्म तैयार करने का जो कभी भी और कहीं से भी आपको आपके आस पास घट रही गतिविधियों से अवगत करवा सके। हम एक नए नज़रिये से काम कर रहे है, समाज को हर जरुरी खबर पहुचाने के लिए। राइज प्लस का उद्देश्य सिर्फ समाचार पहुचाना नहीं है बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रगतियो पर लोगो तक सुचना पहूंचा कर सामाजिक विकास में भागीदार बनाना है।
संपत मिश्र
मुख्य संपादक
राइज प्लस
संपर्क
सूचनाएँ, समाचार, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया risepluslive@gmail.com पर मेल करें
संपर्क फ़ॉर्म
कार्यकारी संपादक की कलम से
राइज प्लस सिर्फ एक नाम भर नहीं है बल्कि हर तरह की खबरों को आप तक पहुँचाने का एक सार्थक माध्यम है। हम अपने प्लेटफॉर्म को असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया कहते है और यह सक्रियता सिर्फ राइज प्लस के पाठकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता की बजह से है। असम जैसे गैर हिंदी भाषी क्षेत्र में हिंदी मीडिया को सफलता से चलाना एक चुनौती जैसा था। असम की हिंदी पत्रकारिता के ऑनलाइन क्षेत्र में एक खालीपन था जिसको हम भरने का निरंतर प्रयास कर रहे है। असम, राष्ट्रीय, क्राइम, खेल, एंटरटेनमेंट, सामयिक, सामाजिक, धार्मिक, आदि स्तंभों के अन्दर प्रकाशित खबरों की पाठकों द्वारा सराहना सुनने के बाद मानो और मेहनत करने की ऊर्जा आ जाती है। राइज प्लस की पूरी टीम का हमेशा प्रयास रहता है की आपको सबसे विश्वसनीय खबर दे सके। हम अपने लक्ष्य में लगे रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें