नगांव तेरापंथ युवक परिषद द्वारा धम्मजागरण का भव्य आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव तेरापंथ युवक परिषद द्वारा धम्मजागरण का भव्य आयोजन

 


पूजा माहेश्वरी 

नगांव । नगांव तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ भवन में भाद्रपद शुक्ला तेरस को आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशाब्दी वर्ष एवं रजत जयंती वर्ष के अवसर पर भव्य धम्मजागरण*

    "एक शाम भिक्षु , स्वामी के नाम"

आयोजन का शुभारंभ तेयुप अध्यक्ष पीयूष पूगलिया ने अपनी सशक्त टीम के साथ नमस्कार महामंत्र के मंगल संगान के साथ किया ।आयोजन में सम्मिलित सभी मेहमानों का स्वागत भाषण के द्वारा अभिनंदन करके सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। स्थानीय कलाकारों में सुश्री श्रद्धा गुजरानी, सुनील सुराणा एवं तेयुप सचिव अमित दुगड़ ने सुमधुर गीतिकाओं की प्रस्तुति से समारोह की शोभा बढाई। शुक्रवार को समारोह के मुख्य कलाकार मनीष पगारिया का अभिनंदन महासभा के कार्यकारिणी सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी मंत्री जीवनमल सुराणा,सभा अध्यक्ष विनोद बोथरा, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संगीता चौरड़िया एवं तेयुप अध्यक्ष पीयूष पूगलिया द्वारा असमिया संस्कृति के प्रतीक चिन्ह फुलाम गमछा पहनाकर एवं उपहार स्वरुप भेंट प्रदान करके किया गया।म्यूजिक सिस्टम टीम का स्वागत तेयुप सलाहकार जितेन्द्र गुजरानी ने फुलाम गमछा से किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के क्षेत्रीय प्रभारी अजीत कोठारी ने गायक मनीष पगारिया के परिचय से श्रोताओं को रुबरु करवाते हुए उनका अभिवादन किया । श्री पगारिया ने अपने मधुर कंठ स्वर लहरी से आयोजन में शमां बांध दी।आचार्य भिक्षु के भजनों से तेरापंथ भवन का कण कण भक्तिमय एवं संगीतमय बन गया।श्रद्धालु भक्तजनों की सराहनीय उपस्थिति और उत्साह से वातावरण सिरियारी धाम जैसा बन गया। भक्तजनों की आचार्य भिक्षु के प्रति आस्था एवं श्रद्धा देखने लायक थी।संगायक की प्रस्तुति,युवा टीम का जोश,दर्शकों की तन्मयता की त्रिवेणी से आयोजन पूर्णतया सफल रहा‌।अध्यक्ष पीयूष के कुशल नेतृत्व में सचिव अमित एवं युवा साथियों ने भरपूर सहयोग देकर धम्मजागरण को यादगार बनाया‌।

भक्तिमय समारोह के लिए सभी जनों ने तेयुप की सराहना की। सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें