रंगिया मे मनाई गयी गोपीनाथ बरदळै की 69 वीं पुण्यतिथि - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया मे मनाई गयी गोपीनाथ बरदळै की 69 वीं पुण्यतिथि


रंगीया से अरुणा अग्रवाल 

रंगिया - असम के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत रत्न गोपीनाथ बरदलै की 69 वीं पुण्यतिथि पर आज लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै न्यास समिती, स्थानीय लोगों और विभिन्न स्वच्छा सेवी संगठनों के सहयोग से रंगिया के ऐतिहासिक हरदत्त बिरदत्त भवन प्रांगण मे दिनभर के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ इसका पालन किया गया जिसका शुभारंभ सुबह 10 बजे सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया इसके पश्चात गोपीनाथ बरदलै के परिवार के सदश्यों और उपस्थित लोगों ने भारत रत्न गोपीनाथ बरदलै की प्रतिछवी पर माल्यार्पण और श्रधांजलि अर्पित की इस मौके पर राज्य के सिंचाई, राजस्व और आपदा प्रबंधक मंत्री भवेश कलिता ने भी कार्यक्रम मे उपस्थित होकर गोपीनाथ बरदलै को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ हि उन्होंने गोपीनाथ बरदलै के आदर्शो का स्मरण करते हुये सभी को इस महान व्यक्ति के आदर्शो का अनुकरण करने का आह्वान किया। आज आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 11 बजे पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के प्रतिस्थापक अध्यक्ष जतीन नाथ की अध्यक्षता मे एक खुली सभा आयोजित की गई। आयोजन समिति के सचिव अनंत डेका द्वारा सभा के उदेश्य की व्याख्या के पश्चात उपस्थित गोपीनाथ बरदलै के ज्येष्ठ पुत्र विरेन्द्र बरदलै ने अपने पिता के जीवनादर्शों की व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित गुवाहाटी विश्वविद्यालय के उपाचार्य ड° मृदुल हजारिका, कुमार भास्कर वर्मा, संस्कृत विश्वविद्यालय के उपाचार्य ड° दीपक कुमार शर्मा सहित उपस्थित राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता, असम के पूर्व शिक्षा मंत्री थानेश्वर वोड़ो, विशिष्ठ संगीत शिल्पी सुदर्शना शर्मा ने भी गोपीनाथ बरदळै के अवदानों पर वक्तव्य दिया। ज्येष्ठ शिल्पी नरेन्द्र शर्मा के संचालन मे आयोजित इस कार्यक्रम मे असम छात्र संगठन के तथ्य और कार्यालय सचिव धर्मेस्वर दास, स्वतंत्रता सैनानी कृष्ण लहकर, गोपीनाथ बरदलै के पुत्र रबिन बरदळै, वलीन बरदलै सहित 300 से भी अधिक लोगों ने कार्यक्रम मे भाग लिया।




*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें