गुवाहाटी। कांग्रेस से भाजपा में आए युवा नेता गौरव सोमानी ने दिसपुर थाना में श्रृंखल चलिहा के विरुद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी को अल्फा की चेतावनी के बाद वापस ले लिया है। शिवसागर कांड में श्रृंखल चलिहा द्वारा हिंदी भाषी के विरुद्ध दिए गए बयानों के विरुद्ध में गौरव सोमानी ने दिसपुर थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए अल्फा (आई) ने उसे जल्द-से-जल्द प्राथमिकी वापस लेने के लिए चेतावनी दी कि अगर प्राथमिकी वापस नहीं ली गई तो इसके जो परिणाम होंगे उसका एकमात्र दोषी स्वयं होंगे एवं पुलिस प्रशासन होगी। प्राथमिकी वापस लेने के पश्चात भी चेतावनी का डर कम होता नजर नहीं आ रहा है। लचित सेना, कृषक मुक्ति, छात्र मुक्ति के सदस्य प्राथमिकी वापस लेने के बाद भी सर्वसाधारण नागरिकों की सभा में क्षमा याचना की मांग कर रही है। गौरतलब है कि अल्फा की धमकी के बाद सरकार द्वारा गौरव सोमानी को सशस्त्र सुरक्षा बल दिए गए थे। डेरगांव में उनके आवास के आसपास भी पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर दिए हैं।
!->
गौरव सोमानी ने श्रृंखल चलिहा के विरुद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस लिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें