रंगीया से अरुणा अग्रवाल
रंगिया। गत 28 मई को झारखंड मे माओवादियों के आक्रमण मे गंभीर रूप से घायल हुए असम के वीर जवान सुनील कलिता की मृत्यु पर रंगिया ही नहीं समूचे भारतवर्ष मे शोक व्याप्त है। मालूम हो कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद वीर जवान सुनील कलिता को दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) अस्पताल मे चिकित्सा के लिए भर्ती करवाया गया था। रंगिया महकमा के अंतर्गत कमलपुर के पालारा निवासी तथा सीआरपीएफ के 209 नंबर कोब्रा रेजीमेंट के इस अमर वीर जवान की मृत्यु पर सभी संस्थाओं और लोगों के साथ-साथ असम के कलिता जनगोस्ठी सम्मिलन द्वारा शोक व्यक्त किया गया है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष डॉ भवेन चंद्र कलिता तथा सचिव डा. रमेन कुमार काकोती द्वारा एक कार्यक्रम के अंतर्गत गभीर शोक व्यक्त करते हुए देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले इस वीर शहीद जवान के परिवार वालों की सुरक्षा और सहायता के लिए असम और केंद्रीय सरकार सहीत पुलिस वाहिनी के अधिकारियों को भी आह्वान किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें