अजीतसरिया छात्र निवास की सरस्वती पूजा आकर्षण का केंद्र बनी रही - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अजीतसरिया छात्र निवास की सरस्वती पूजा आकर्षण का केंद्र बनी रही


गुवाहाटी। छत्रीबाड़ी स्थित अजीतसरिया छात्र निवास हर वर्ष सरस्वती पूजा आयोजन में आकर्षण का केंद्र बना रहता है। हर वर्ष विभिन्न तरह की मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक झांकियां देखने को छात्र-छात्राओं के अलावा बड़े बुजुर्ग भी अजीतसरिया छात्र निवास की ओर उमड़ पड़ते हैं। इस वर्ष भी अजीतसरिया छात्र निवास ने 80 एवं 90 के दशक में प्रचलित कुछ चर्चित विषयों को केंद्रित करते हुए झांकियां बनाई। छात्र निवास में प्रवेश करते ही जंगल का मनोरम दृश्य सामने आता है ।उसके बाद प्रथम तले में प्रवेश करते ही 80 के दशक में प्रचलित टीवी सेट, लेटर बॉक्स, हॉरलिक्स ,पारले जी बिस्कुट, पीसीओ का केबिन, एलएनबी वेस्पा स्कूटर पुरानी यादों को ताजा कर देता है। दूसरी झांकी में मैदान में क्रिकेट खेलते हुए बच्चे, 80 के दशक के लोग पानी को किस तरह से उपयोग में लाते थे वह दृश्य तथा उस जमाने के चर्चित हिंदी फिल्मों के प्ले रिकॉर्ड के अलावा 80 के दशक में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने जो प्रगति की उसकी झलक दिखाई गई। छात्र निवास में रहने वाले छात्र महीनों पहले ही इन झांकियों को तैयार करने में लग जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें