जीएसटी की वजह से लोग बचा पा रहे पैसा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जीएसटी की वजह से लोग बचा पा रहे पैसा


नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री ने कहा जीएसटी की वजह से लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट में फायदा मिला है। चेक पोस्ट हटने से 20 फीसदी लागत कम हुई है। इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ है। अब लोग अपने परिवार के मासिक खर्च का 4 फीसदी हिस्सा जीएसटी की वजह से बचा पा रहे हैं। जीएसटी काउंसिल लोगों की दिक्कतों को सुलझाने का काम रहा है। इसके साथ ही हमने 60 लाख नए टैक्सपेयर्स जोड़े हैं। 40 करोड़ रिटर्न फाइल हुए हैं।
नया रिटर्न सिस्टम भी 1 अप्रैल से लागू हो रहा है। एक पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में कहा था कि सरकारी योजनाओं का फायदा अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रहा है। एक रुपये में से 15 पैसे ही लोगों तक पहुंच रहे हैं लेकिन हमने सबका साथसबका विकास और सबका विश्वास के जरिए लोगों तक सीधा और पूरा फायदा पहुंचाने की कोशिश की है।
वित्‍त मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत,  उज्ज्वला,  इंश्योरेन्स प्रोटेक्शन और किफायती घरों जैसी योजनाओं के जरिए हम ऐसा कर पाए हैं। इससे जो फायदा कुछ ही लोगों तक पहुंचता थाअब वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रहा है। भारत ने 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला है। हमारी सरकार देश को आगे ले जाने का काम कर रही है। दो बड़े बदलाव हो रहे हैं-टेक्नोलॉजी बदल रही है और प्रोडक्टिव वर्कफोर्स भी बढ़ रही है। हमने पिछले 5 साल में जो कोशिशें की हैंइससे देश को आगे बढ़ाने में मदद मिली है।
सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि यह बजट तीन थीम पर खड़ा है। ऐस्पिरेशनल इंडियाइकोनॉमिक डेवलपमेंट फॉर ऑल और केयरिंग सोसायटी। डिजिटल रिवॉल्यूशन ने भारत को दुनियाभर में नेतृत्व के तौर पर सबसे आगे ला दिया है।(हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें