असम में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

असम में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी

गुवाहाटी। देश के अन्य हिस्से की तरह असम में भी 71वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। केंद्रीय रूप से राजधानी के खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेल मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का रविवार को आयोजन किया गया। जहां राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने झंडोत्तोलन करने के बाद परेड की सलामी ली। 

इस दौरान राज्यपाल के साथ राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कानन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल प्रो. मुखी ने राज्य की जनता को संबोधित किया, जिसमें सरकार की नीतियों एवं उसके कार्यक्रमों की चर्चा की गई। समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले पत्रकार जद्दू काकोति को वर्ष 2020 का गणतंत्र दिवस पत्रकारिता पुरस्कार दिया गया। 

समारोह के दौरान असम पुलिस के कई पदाधिकारियों एवं जवानों को वीरता पुरस्कार भी प्रदान किए गए। राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान असम के पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने गए विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया। समारोह के दौरान राज्य की विभिन्न जाति-जनजातियों के कलाकारों द्वारा कला संस्कृति का प्रदर्शन भी किया गया। 



राज्य के विभिन्न हिस्सों से शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह के संपन्न होने की खबरें प्राप्त हो रही हैं। समारोह में भाग लेने के लिए राज्य सरकार के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा नगांवचंद्रमोहन पटवारी डिब्रूगढ़सिद्धार्थ भट्टाचार्य ग्वालपाड़ानव दलै लखीमपुरपरिमल शुक्लवैद्य सिलचरपीयूष हजारिका मोरीगांवरिहन दैमारी उदालगुड़ीचंदन ब्रह्म चिरांगभवेश कलिता नलबाड़ीप्रमीला रानी ब्रह्म बंगाईगांवरंजीत दत्त बिश्वनाथफणी भूषण चौधरी धुबड़ीसूम रांग्हांग मंगलदैजोगन महन शिवसागरसंजय किसान तिनसुकियाअतुल बोरा जोरहाट तथा केशव महंत ने तेजपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किए तथा परेड की सलामी ली। 

समारोह के दौरान चराइदेव जिला में एक बम विस्फोट और डिब्रूगढ़ में तीन बम विस्फोट की घटनाएं हुईं। हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली हैं। चार घटनाओं के अलावा राज्य के अन्य किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।(हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें