उल्फा (स्वा) ने ली ऊपरी असम के पांच स्थानों पर विस्फोट की जिम्मेदारी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

उल्फा (स्वा) ने ली ऊपरी असम के पांच स्थानों पर विस्फोट की जिम्मेदारी

गुवाहाटी। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारी सुरक्षा के बीच प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) स्वाधीन धड़े ने रविवार को ऊपरी असम के तीन जिलों के पांच स्थानों पर कम क्षमता के बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
मीडिया को जारी एक ई-मेल में उल्फा (स्वा) ने कहा कि ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिला शहर में दो, दुलियाजान में एक, चराईदेव जिला मुख्यालय शहर सोनारी में एक तथा तिनसुकिया जिले के दुमदुमा में एक बम विस्फोट संगठन के कैडरों ने किया है। उल्फा के ई-मेल के अनुसार प्रतिबंधित संगठन ने सुबह 08 बजे के आसपास सभी बम विस्फोट किए गए। हालांकि विस्फोट काफी कम क्षमता के तथा सुनसान इलाकों में किए जाने के चलते किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। उल्फा (स्वा) ने इस विस्फोट के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है। 
ज्ञात हो कि राज्य में उल्फा वर्तमान समय में अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। हालांकि प्रत्येक वर्ष गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उल्फा (स्वा) इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर विश्व भर का ध्यान अपनी ओर खिंचने की कोशिश करता है, लेकिन सुरक्षा बलों की सक्रियता और चौकसी के कारण वह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की हिम्मत नहीं कर पाता है।
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे उग्रवादियों की कायराना हरकत करार दिया है। साथ ही पुलिस महानिदेशक को इस मामले की जांच कर दोषिय़ों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।(हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें