लखीमपुर भोजपुरी परिषद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच आयोजित किया चित्रांकन प्रतियोगिता - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर भोजपुरी परिषद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच आयोजित किया चित्रांकन प्रतियोगिता


                  ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी

लखीमपुर। अखिल असम भोजपुरी परिषद उत्तर लखीमपुर आँचलिम समिति व जिला समिति के सौजन्य से सर्वेश्वर बरुवा उ ल हिंदी विद्यालय में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय समिति के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन किया उसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया जिसमें पहली से लेकर दसवी तक के छात्र छात्राओं के बीच तीन क्षेणीओ में विभाजित कर उन्हें पहली प्रथमिक, दूसरी माध्यम तृतीय उच्चतम। प्रतियोगिता के फलाफल के लिए परिषद के तरफ से जिला समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव के अध्यक्षता में तीन जजो को चयन किया गया  जिनमे विद्यालय के प्रधानाध्यापक समशेर सिंह, सुभाष चंद्र यादव, मनोज साह जी को आसन दिया गया जिन्होंने मिलकर छात्र छात्राओं के नतीजों को निकले जिनमे उच्चतम शेणी में प्रथम पुरस्कार - मनीषा कुमारी, दुतीय-अफरीन मीर, तृतीय-पूनम प्रसाद, माध्यम शेणी से प्रथम पुरस्कार सुमन कुमारी, दुतिय-चंदन शर्मा, तृतीय-मुस्कान खातून, प्राथमिक शेणी से प्रथम पुरस्कार हर्षिका कुमारी, दुतिय-मो हुसेन रहमान, तृतीय-नेसा खातून को बारी बारी से उपहार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया बाद बाकी सभी छात्र छात्राओं को बिच संतावना के रूप में प्रशंसा पत्र दिया गया

इन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक समशेर सिंह, शिक्षिका गुड़िया गुप्ता, अखिल असम भोजपुरी परिषद जिला समिति के मुख्य सलाहकार सुशील कुमार शुक्ल,अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधुरी, सचिव बाबु देव पाण्डेय, खेल एवं संस्कृतिक सचिव विकी प्रसाद, लखीमपुर आँचलिक समिति से प्रदीप प्रसाद, नवीन गुप्ता, शिवनाथ यादव, मनोज साह, कोइलामारी आँचलिक समिति के सचिव सुभम सत्यार्थी, विद्यालय समिति के सचिव रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुशवाहा, सदस्य छोटे लाल यादव समेत अनेक अभिभावको ने हिसा लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें