लखीमपुर: मायुमं का गणतंत्रता दिवस आयोजन संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर: मायुमं का गणतंत्रता दिवस आयोजन संपन्न


                  ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी

लखीमपुर। मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा उत्तर लखीमपुर के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ 71वें गणतंत्र दिवस का पालन किया गया सर्वप्रथम 26 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गठित जनसेवा ट्रस्ट के  मंच भवन परिसर में मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा के अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद दोनों अध्यक्षों तथा कई गणमान्य व्यक्तियों ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया तथा बच्चों ने भी देशभक्ति कवितायें ओर गीत प्रस्तुत किए इसके बाद मंच परिवार द्वारा बच्चों में चॉकलेट वितरित की गई और सभी को जलपान कराया गया।

इसके बाद मारवाड़ी युवा मंच उत्तर लखीमपुर शाखा ने अपने स्थाई कार्यक्रम नवम स्वर्गीय सन्मति बाकलीवाल स्मृति मण्डल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बासुदेव कल्याण ट्रस्ट भवन में प्रातः 10.00 बजे से किया। सर्वप्रथम स्वर्गीय सन्मति बाकलीवाल की प्रतिमा के समक्ष मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्य्क्ष श्री सुरेन्द्र मूंदड़ा, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्य्क्ष श्री माणिक लाल दमानी, मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला दिनोंदिया, मायुमं के प्रांतीय सह सचिव श्री राज चौधरी, मायुमं प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य श्री मनीष बेड़िया और बाकलीवाल परिवार से श्री रचित जैन और श्रीमती अनु जैन ने दीप प्रज्वलित व श्रद्धा सुमन अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसके बाद मायुम लखीमपुर शाखा द्वारा इस कार्यक्रम के आर्थिक सहयोगकर्ता बाकलीवाल परिवार, उपस्थित मायुम के प्रांतीय पदाधिकारियों, तथा इस कार्यक्रम के संचालक श्री नरेश जी दिनोदिया व कुनाल दिनोदिया का आसाम की परंपरागत परम्परानुसार फुलाम गमछा से सम्मानित किया गया। 

10.30 बजे से शुरू हुए लिखित चक्र में गत वर्ष के विजेता दल मोरानहाट सहित 3 सदस्यीय 15 दलों ने भाग लिया जिसमे से प्रथम 6 स्थानों के विजयी दलों का चयन अंतिम चक्रों के लिए किया गया। दोपहर 1.00 बजे से मुख्य चक्र  प्रारंभ हुआ प्रश्नोतरी कार्यक्रम के क्विज मास्टर श्री नरेश जी दिनोंदिया और श्री कुनाल दिनोंदिया ने शानदार तरीके से इसका आयोजन किया।अच्छे सवाल और लाइव वीडियो प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चारचांद लगा दिए सभी प्रतिभागियों सहित उपस्थित जनसमूह ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया। सभी 6 टीमों के बीच काफी करीबी मुकाबला रहा पर वह कहते है न कि "लहरो से डर के नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालो की हार नहीं होती" इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पे रहें टीम रानी लक्ष्मी बाई के सदस्य दिवेश दिनोदिया, गौरव तापड़िया व हेमन्त सारड़ा। दूसरे स्थान पर रहीं टीम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मेहमान टीम जो कि हमारी मारवाड़ी युवा मंच मोरहनहॉट शाखा से आए थे।

मनीष बेड़िया, आदिश अग्रवाल व उत्सव मोर। तीसरा स्थान पे रहें टीम कनकलता के सदस्य मनोज भारद्वाज, उमाकांत मालपानी व जगदीश हेड़ा। इसी के साथ इस वर्ष इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता की चलंत ट्रॉफी पर उत्तर लखीमपुर शाखा ने अपना कब्जा किया।पिछले वर्ष मोरहनहॉट शाखा ने इसको हासिल किया था।विजेताओं को नगद राशि एक एक ट्राफी और प्रस्सति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में उपस्थित श्रोताओं के लिए भी इसमें आकर्षक सवाल और पुरस्कार रखे गए थे।अंत में कार्यक्रम संयोजक श्री मनोज भारद्वाज ने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के संचालक श्री नरेश जी दिनोदिया और कुणाल दिनोदिया तथा सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दिया। आज के इस कार्यक्रम में आयोजक शाखा द्वारा दोपहर के खाने की व्यवस्था की गयी थी एवम मायुम के पूर्वाध्यक्ष श्री सुशील जी शर्मा के द्वारा लजीज हाइटी की व्यवस्था की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें