राजेश राठी व ओमप्रकाश तिवारी
देश विरोधी गतिविधियां चलाने वाला व्यक्ति डॉ हीरेन गुहाई के कलेजे की कोर-एचवाईसीपी
लखीमपुर। हिंदू युवा छात्र परिषद की लखीमपुर जिला समिति के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर 12:00 बजे शहर की मुख्य मालपानी चारआली पर गगनभेदी नारों के साथ डॉ हीरेन गुहाई का पुतला फूंका । उन्होंने कहा कि चाइना की दलाली करने वाले डॉ हिरण गुहाई अब असम को भारत से अलग करने की मंशा रखने वाले मुसलमान मौलावादियों के पक्ष में कंधा से कंधा मिलाकर असम की दलाली करने में लगे हुए हैं । उन्होंने धिक्कार देते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त मौलाना मदानी हो चाहे जेएनयू के वामपंथी नेता सरजील इमाम या फिर अन्य कोई वह सब के सब असम के बुद्धिजीवी कहे जाने वाले डॉ हीरेन गुहाई के कलेजे की कोर है। हिंदू युवा छात्र परिषद की लखीमपुर जिला समिति के अध्यक्ष जुगमोज्योति दत्त और साधारण संपादक माधव दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिक संशोधन कानून "का" के विरुद्ध किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की आड़ में कुछ देशद्रोही मुसलमानों ने भारत को खंड खंड करने का जो षड्यंत्र रचा था उसमें लिप्त जेएनयू के वामपंथी नेता सरजील इमाम को निर्दोष बताकर उसके बचाव में खड़े असम के जाने-माने बुद्धिजीवी डॉ हीरेन गुहाई की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए भारत तथा असम सरकार से अनुरोध किया है कि वह इसे सहजता से न लेते हुए देश की अखंडता को बचाने के लिए इस पर अति शीघ्र कठोर से कठोर कार्रवाई करें । संगठन ने डॉ हीरेन गुहाई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिर ऐसा कौन सा स्वार्थ है जिसके कारण डॉ हीरेन गुहाई इससे पूर्व भी स्वाधीन असम की मांग कर चुके हैं तथा भारत विरोधी गतिविधि चलाने वाली हो या फिर भारत के विरुद्ध भाषण देने वाली प्रत्येक शक्तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर या तो खड़े नजर आते हैं या फिर उनके साथ सुर में सुर मिलाते हुए नजर आते हैं । उन्होंने कहा कि डॉ हीरेन गुहाई एक ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत तथा असम की हवा पानी का सेवन तो करते हैं लेकिन अफसोस गुणगान भारत विरोधी ताकतों का ही करते हैं । ऐसे देशद्रोही मनसा रखने वाले डॉ हीरेन गुहाई जिनकी गिनती वर्तमान असम के बुद्धिजीवियों की श्रेणी में की जाती है उन्हें अति शीघ्र असम की प्रत्येक सभा एवं समितियों से बर्खास्त करने की मांग असम वासियों से की है । इतना ही नहीं संगठन ने देशद्रोही सरजील इमाम को गिरफ्तार करने पर भारत सरकार का आभार प्रकट करते हुए मांग की है कि देशद्रोही इमाम को ऐसी सजा दे की उसकी सजा को देखने के पश्चात अन्य कोई भी व्यक्ति ऐसा दुस्साहस दोबारा करने से पूर्व सौ बार सोचे । आज के इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू युवा छात्र परिषद कि लखीमपुर जिला समिति के पदाधिकारियों के अलावा उत्तर लखीमपुर सदर आंचलिक समिति के अध्यक्ष और संपादक के अलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें