लखीमपुर में असम जातिवादी युवा परिषद ने का के विरुद्ध निकाला मशाल जुलूस - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर में असम जातिवादी युवा परिषद ने का के विरुद्ध निकाला मशाल जुलूस


                    राजेश राठी व ओमप्रकाश तिवारी

लखीमपुर। लखीमपुर शहर के सी डी रोड स्थित असम जातीयतादाबादी युवा परिषद के कार्यालय से आज शाम लगभग 6:30 बजे असम जातीयतावादी युवा परिषद के कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाते हुए हाथों में जलती हुई मशाल लेकर एक विशाल मशाल जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए संगठन के कार्यालय में जाकर सिमट गया । संगठन ने हुंकार भरते हुए कहा कि सरकार अति शीघ्र इस जाति विनाशक नागरिकता संशोधन कानून 2019 को रद्द कर असम में इनर लाइन परमिट लागू करें अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन इससे भी भयावह होगा । उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि असम वासी इस जाति विनाशक कानून जिसके कारण असम की भाषा, जाति, माटी, कला एवं संस्कृति पूरी तरह लुप्त हो जाएगी ऐसे जाति विनाशक कानून को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए सत्ताधारी भाजपा सरकार इस जाति विनाशक कानून को अति शीघ्र रद्द कर असम में इनर लाइन परमिट को लागू करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें