गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ़ गुवाहाटी परवरिश ने गणतंत्र दिवस के सम्हरो की शुरुआत डॉक्टर बी आर अंबेडकर कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी हरिजन बुनियादी विद्यालय में भारतीय ध्वजारोहण कर किया। ध्वजारोहण के लिए मुख्या अतिथि के रूप में लायंस क्लब्स अंतरराष्ट्रीय, डिस्ट्रिक्ट ३२२ जी के प्रथम जिला पाल लायन राजकुमार रिंगानिया आमंत्रित थे।
परवरिश के सदस्यों ने गणतंत्र दिवस के सात ६ अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया। लायंस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम "फीड थे हंगर" के तहत २५० बच्चो व वयस्को में फल और खाद्य सामग्री का वितरण किया ।
विद्यालय के छात्रों को स्वच्छ भारत पर जाग्रुकत करने हेतु, स्वच्छ भारत पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें ३६ बालक-बालिकाओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता का निरीक्षण लायन राजकुमार रिंगानिया एवं परवरिश के संस्थापक लायन प्रतिक किल्ला के द्वारा हुआ । प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
छात्रों व वयस्कों के लिए रक्त ग्लूकोस निरिक्षण और नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया, जिसमे ६० लोगों का नेत्र निरीक्षण और ४० लोगों का रक्त ग्लूकोस निरीक्षण हुआ ।
परवरिश ने नगर के गरीब वर्ग को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर प्यूरीफायर कार्यक्रम का उद्गाटन कर, विद्यालय में २ वाटर पूरिफिएर का दान किया ।
छात्र-छात्राओं को भूमंडलीकरण के बारे में बताते हुए, संस्था ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया, जिसमे दो फलदारी पौधे आंवला व जलपाई के पोधो को उगाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्या अतिथि लायन राज कुमार रिंगानिया ने संस्था के अथक प्रयासो की प्रसंसा की और लायन डॉ. अजय कुमार अग्रवाल, लायन अरविन्द पारीक, लायन अजितेश जितानी को लायंस लपेल पिन भेट की. संस्था के अध्यक्ष ने छात्रों को भारतीय संविधान, डॉ बी आर अम्बेडकर व राष्ट्रीय प्रेम के बारे में बताया ।
सभी ७ कार्यक्रम परवरिश के निवर्तमान अध्यक्ष लायन अजितेश जितानी के सयोजक में सम्पन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री बी पी सिंह, वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष श्री माता ईश्वर राव, डॉ. बी आर अम्बेडकर कॉलोनी से डी के राजू, कामा राजू, गोविन्द, नागराज, परवरिश से लायन अरविंद पारीक, शेफाली पारीक, प्रतिक किल्ला,अमित संचेती, नेहा बजाज, करण सिंह अग्रवाल, डॉ रितु अग्रवाल, एवं सयोजक लायन अजितेश जितानी का विशेष सहयोग व योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें