गुवाहाटी। श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय फैंसी बाजार एमएस रोड स्थित अपने निर्माणाधीन भवन मे सरस्वती पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर भवन निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक व पुस्तकालय ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कमल सीकरिया ने पूजा अर्चना कर मां सरस्वती की आरती उतारी ।पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि अजीतसरीया ने इस अवसर पर कहा कि पुस्तकालय का निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य को आज से पुर्ण गति प्रदान कर दी गई है। पुस्तकालय भवन तैयार होने से पुस्तकालय के प्रति लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति हो जाएगी। नवनिर्मित भवन में पुस्तकालय को एक नया आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा इसके लिए अर्थ संग्रह के उद्देश्य से आगामी 29 फरवरी को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन माछखुवा आईटी सेंटर में किया जाएगा। इसके अलावा समाज के दानदाताओ से आर्थिक सहयोग देने की अपील भी की जा रही है।इस अवसर पर ट्रस्टी चेयरमैन प्रभु दयाल जालान ,ट्रस्टी कपूरचंद जैन, पूर्व अध्यक्ष व ट्रस्टी अनिल जैना, राजकुमार तिवारी, ट्रस्टी आनंद पोद्दार, ट्रस्टी इंचार्ज व पूर्व अध्यक्ष नारायण खाखोलिया, सरोज देवी जालान, सांवरमल सांगानेरिया, पूर्व अध्यक्ष किशोर काला, ओंकार पारीक ,सिद्धार्थ नवल गढ़िया, सविता जोशी ,ताराचंद ठोलिया, कांता अग्रवाल लक्ष्मीपत बैद,भारती अजीतसरिया, सुरेंद्र खेमका के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन भवन का कार्य अभिमन्यु खेतावत व संजय खेतावत की देखरेख आगे बढ़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें