गुवाहाटी। फैंसी बाजार शनि मंदिर चौराहे पर फ्रैंड्स क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा में हाल ही में हुए केंद्र सरकार और बोडो समुदाय के बीच शांति समझौतों की झलक साफ दिखाई देती है। पूजा पंडाल को बोडो संस्कृति से ओतप्रोत करके दिखाया गया। बांस और वेत की बेजोड़ कलाकारी आकर्षण का केंद्र बनी रही। वेत की कलाकारी से बनी भगवान शिव की प्रतिमा भी आस्था का केंद्र बनी रही ।छोटे-छोटे बच्चों ने इस अवसर पर मां सरस्वती की वंदना की ।दूसरी ओर जेल रोड स्थित जेल रोड पूजा समिति में मां सरस्वती को नाव में बैठाकर जलपरी का रूप दिखाया गया ।पानी में तैरती हुई रंग बिरंगी मछलियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके अलावा एल ओ जी स्कूल मे भी छात्र छात्राओं ने सरस्वती मां की वंदना पूजा की।
!->
फैंसी बाजार में फ्रेंड्स क्लब की सरस्वती पूजा में बोडो संस्कृति की झलक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें