अमृतसर/चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को पाकिस्तान ने भारत की तरफ से दी जाने वाली मिठाइयां को लेने से इंकार कर दिया। प्रत्येक ऐसे अवसर पर दोनों देशों के दरमियान बीएसएफ और पाकिस्तान के रेंजर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाता है।
पाकिस्तान के गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 मार्च को भारत और पाकिस्तान के मध्य गंभीर तनातनी हो गई थी, जिसके चलते भारत ने भी पाकिस्तान की तरफ से आने वाली मिठाइयों को स्वीकार नहीं किया था। अब जब दोनों देशों के बीच हालात ठीक नहीं है तो पाकिस्तान ने भी आज भारत के गणतंत्र दिवस पर मिठाइयां लेने से इनकार कर दिया है। मिठाइयों का यह लेन-देन भारत के अमृतसर जिले की अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के मध्य होता है। पंजाब में अमृतसर के अतिरिक्त फ़िरोज़पुर और फाजिल्का में भी कभी-कभार ऐसे अवसरों पर मिठाई लेने-देने का कार्य होता है, जो इस बार नहीं हुआ।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें