इलाहाबाद बैंक ने भी ब्‍याज दर में की 0.05 फीसदी की कटौती - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

इलाहाबाद बैंक ने भी ब्‍याज दर में की 0.05 फीसदी की कटौती


नई दिल्‍ली  । स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद इलाहाबाद बैंक ने विभिन्‍न परिपक्वता अवधि के लिए सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की कटौती की है। बैंक की नई ब्‍याज दरें 14 फरवरी से प्रभावी होंगी।
बैंक ने बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई)  को गुरुवार को दी गई जानकारी में बताया है कि उसकी संपत्ति उत्तरदायित्व प्रबंधन समिति ने मौजूदा एमसीएलआर की समीक्षा करने के उपरांत सभी परिपक्वता अवधि के लोन के लिए ब्‍याज दर 0.05 फीसदी कम किया है। बैंक ने कहा कि एक साल की परिपक्वता अवधि वाले लोन का एमसीएलआर अब 8.30 फीसदी से कम होकर 8.25 फीसदी पर आ गया है।
इसी तरह एक दिन3 महीने और 6 महीने का एमसीएलआर कम होकर 7.75 फीसदी से 8.10 फीसदी पर आ गया है। वहीं,  एक महीने की परिपक्वता अवधि वाले लोन का एमसीएलआर भी अपरिवर्तित है। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा बीआरबी ने भी एमसीएलआर कम करने की घोषणा कर चुका है।(हि..)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें