जेनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया है साथ ही इससे सतर्क रहने की भी सलाह दी है।
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि अब तक लगभग दो दर्जन से अधिक देशों में 45000 से अधिक कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। जिनमें से केवल चीन में 1,115 लोगों का मौत हो चुकी है। पिछले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन से इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया था।
इससे पहले मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदहानोम ने बताया था कि कोरानावायरस को नया नाम कोविड 19 दिया गया है, जिसके तहत सी से कोरेना, वी से वायरस और डी से डीसीज़ है। उन्होंने कहा कि अलग नामों की बजाय एक नाम होना जरूरी है। यह हमें भविष्य में होने वाले किसी भी कोरेनावायरस प्रकोप के लिए एक मानक प्रारूप देता है।
उल्लेखनीय है कि कोरानावायरस से दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो चुके हैं। चीन में इससे संक्रमित और मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। साथ ही ऐसी रिपोर्ट भी आ रही है कि चीन प्रशासन मरनेवालों का संख्या छुपाने के लिए बड़ी संख्या में शवों का जला रहा है। शवों से सल्फर डाई ऑक्साइड गैस निकलती है जो इंसानों के लिए बेहद घातक है। वुहान से सामने आईं सैटेलाइट तस्वीरें में शहर के ऊपर आग के एक बड़े पीले गोले जैसा कुछ दिखाई दे रहा है। साथ ही इस वायरस से संक्रमित लोगों के साथ भी अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें जबरदस्ती अस्पतालों में ठूंसा जा रहा है। कुछ लोगों ने तो अस्पतालों से भागने की भी कोशिश की है।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें