नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट-2020 को खोखला बताते हुए कहा कि यह सबसे लंबा बजट भाषण था किंतु इसमें कुछ भी नही था। राहुल ने संसद भवन परिसर में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट 2020-21 में कुछ भी नही है।
उन्होंने कहा कि भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था की हालत है। इसपर कोई केंद्रीय ठोस रणनीतिक योजना इस बजट में नहीं थी। राहुल ने कहा कि इतिहास में सबसे लंबा बजट था, परन्तु उसमें कुछ था नहीं, खोखला था।
उल्लेखनीय है कि बजट पेश करते हुए सीतारमण ने मध्यहम वर्ग को बड़ी राहत दी। उन्होंने टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए कहा कि पांच लाख रुपयेतक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। उन्होंने टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए कहा कि अब 5 से 7.5 लाख रुपयेकी कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा। 7.5 से 10 लाख रुपयेकी कमाई तक 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपये की कमाई तक 20 फीसदी टैक्स देना होगा और 12.5-15 लाख रुपयेतक की कमाई तक 25 फीसदी टैक्स देना होगा।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें