गाँधीजी की पुण्यतिथि पर बाफना केंद्र में 9 दिव्यांगों को नि:शुल्क कृृत्रिम पैर प्रत्यारोपित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गाँधीजी की पुण्यतिथि पर बाफना केंद्र में 9 दिव्यांगों को नि:शुल्क कृृत्रिम पैर प्रत्यारोपित


गुवाहाटी। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर अमीनगाँव स्थित तोलाराम बाफना कृृत्रिम पैर व कैलिपर केंद्र में 9 दिव्यांगों को नि:शुल्क कृृत्रिम पैर व कैलिपर प्रत्यारोपित कर गाँधीजी को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उल्लेखनीय है कि विशिष्ट समाजसेवी शुभकरण बाफना ने 28 मार्च 1991 को गुवाहाटी के अमीनगाँव में अपने पिता स्व. तोलाराम बाफना की पुण्य स्मृति में पूर्वोत्तर को दिव्यांगमुक्त बनाने के महान मिशन के तहत दिव्यांगों को नि:शुल्क अत्याधुनिक जयपुरी कृृत्रिम पैर व कैलिपर प्रत्यारोपण हेतु तोलाराम बाफना कृृत्रिम पैर व कैलिपर केंद्र की स्थापना की थी। अब तक इस केंद्र में 9285 दिव्यांगों को नि:शुल्क कृृत्रिम पैर व कैलिपर प्रत्यारोपित किये जा चुके हैं।

 बाफना केंद्र के प्रचार सचिव राजकुमार झाँझरी ने बताया कि गाँधीजी की पुण्य तिथि के उपलक्ष में विकास अधिकारी (राजघर, शोणितपुर), शहीदुर रहमान (गौरीपुर, धुबड़ी), बाबुल ग्वाला (शोणितपुर), अभिजित भौमिक (हाथीगुड़ी, काजीरंगा), कुसुम राजवंशी (कदमतोला, नलबाड़ी), अब्दुस सबुर (जोहारबाड़ी, बरपेटा), सपना राय (आइघलिया माजगाँव, कारबी आंग्लांग), रुमा पॉल (बरुवाबाड़ी, सोनापुर), सुनिल मुसाहारी (खारा सोबालपाड़ा, ग्वालपाड़ा) को नि:शुल्क अत्याधुनिक कृृत्रिम पैर व कैलिपर प्रत्यारोपित किये गये। बाफना केंद्र के निदेशक शुभकरण बाफना ने गाँधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस महान सपूत ने देश के लिए सर्वोच्च त्याग करते हुए अपने प्राण भी गंवा दिये थे। अगर हम उनके आदर्शों को अपनाकर देश व जनता की भलाई के लिए थोड़ा बहुत भी त्याग करें तो हम गाँधीजी के सपनों का भारत बना सकते हैं। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी शांतिदेवी बाफना व सुपुत्र सुरेन्द्र बाफना भी उपस्थित थे। रंगिया से आये चक्रेश्वर तालुकदार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मैं बाफना केंद्र द्वारा प्रदत्त महान सेवा के लिए इस केंद्र का अहसानमंद हूँ तथा इस केंद्र ने मेरी जितनी मदद की है, उसे मैं मृत्युपर्यंत याद रखूँगा। उन्होंने केंद्र की उत्तरोत्तर उन्नति की भी कामना की। केंद्र के मुख्य तकनीशियन पवित्र बोड़ो के नेतृत्व में तकनिशियनों की टीम ने सभी दिव्यांगों को अत्याधुनिक कृृत्रिम जयपुरी पैर प्रत्यारोपण का कार्य कुशलपापूर्वक संपन्न किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें